Bihar

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6837 इंजीनियरों को सौंपा नियुक्ति पत्र, 12 लाख नौकरियां देने का किया वादा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6837 इंजीनियरों को सौंपा नियुक्ति पत्र, 12 लाख नौकरियां देने का किया वादा.

 

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 6,341 जूनियर इंजीनियरों और 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ कई मंत्री भी मौजूद रहे। इन जूनियर इंजीनियरों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत किया गया है।

 

जल संसाधन विभाग को आवंटित 2,338 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई। इसके अलावा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया भी 24 जनवरी 2025 को पूरी कर ली गई।

12 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा :

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। जिसमें से अब तक 9,13,000 नौकरियां दी जा चुकी हैं। इसके अलावा सरकार ने लक्ष्य से अधिक 24 लाख नौकरियां दी हैं और भविष्य में 10 लाख नौकरियां देने की तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद थे।