Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21 दिसंबर को जमीनी विवाद मामले में मारपीट और फायरिंग मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी एएसपी संजय पांडेय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 21 दिसंबर को जमीनी विवाद मामले में ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर में मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें राहुल कुमार झा, पिता – विपिन झा सा० – मोरवाडीह, थाना – मुसरीघरारी पर ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। ये घटना के बाद से फरार चल रहे थे। जिसकी तालाश पुलिस कर रही थी। इसी क्रम में ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित चाय दुकान से राहुल कुमार झा पे० विपिन झा सा० – मोरवाडीह, थाना – मुसरीघरारी, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।
एएसपी ने बताया कि तालाशी के क्रम में पुलिस ने राहुल कुमार झा के पास से 01 लोडेड देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ पर हत्या, चोरी, शराब कानून का उल्लंघन इत्यादि के कई कांड दर्ज है।
पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष शनि कुमार मौशम, पुअनि मो0 शहबाज आलम, राजबंश कुमार, सिपाही लक्ष्मण सिंह एवं राहुल कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।