Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में अलग-अलग मामलों में दो लाख पांच हजार रुपए का साइबर फ्रॉड.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में अलग-अलग मामलों में दो लाख पांच हजार रुपए का साइबर फ्रॉड.

 

मोबाइल चोरी होने के बाद बैंक अकाउंट से एक लाख पांच हजार 592 रुपए के साइबर फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हजरतपुर बोचहा के स्व. बैजनाथ महतो के पुत्र मनोज महतो ने लिखित आवेदन देकर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रेन में चढ़ते के दौरान उनका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया था।

   

इसके बाद उन्होंने चोरी हुए मोबाइल नंबर का दूसरा सिम निकलवाया था। इसके बाद बैंक जाकर अकाउंट के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि उनके अकाउंट से किसी ने अवैध रूप से यूपीआई के माध्यम से रुपए निकाल लिया है। वहीं दूसरी ओर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चोरा टभका के मिश्रौलिया के स्व. अयोध्या महतो के पुत्र व सेवानिवृत शिक्षक रामचंद्र महतो के बैंक अकाउंट से 99 हजार 431 रुपए का साइबर फ्रॉड हो गया।

उन्हें रुपए कटने का मैसेज आने के बाद इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल को रिसेट कर दिया। इसको लेकर उन्होंने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Comment