Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में कविता कार्यशाला का किया गया आयोजन

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में कविता कार्यशाला का किया गया आयोजन

 

राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत निर्धारित विषयों पर चर्चा के बाद कविता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 118 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में कविता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जैसे कि कविता क्या है, कैसे लिखी जाती है, इसके प्रकार और काव्य पाठ के तरीके।

 

शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी ने बताया कि कविता मानवीय संवेदनाओं की रक्षा करती है और इससे जुड़ने वाला व्यक्ति संवेदनशील होता है। शिक्षक अभिषेक कुमार ने कई उदाहरणों के माध्यम से कविता के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया, जिसमें वर्ग नवम की विनीता कुमारी और वर्ग दशम की संजना कुमारी को प्रमाण पत्र और मेडल से पुरस्कृत किया गया।