समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव में दो धूर जमीन को लेकर हुए विवाद में शनिवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुरेंद्र महतो और कन्हैया कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना में घायल वीरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार और सुरेंद्र महतो एक ही पक्ष से हैं, जबकि कन्हैया कुमार दूसरे पक्ष से घायल हुए हैं। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका पड़ोसी कन्हैया कुमार के साथ रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शनिवार को कन्हैया ने मजदूर बुलाकर रास्ता बंद करने का काम शुरू कर दिया। जब वे इसे रोकने पहुंचे तो विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। वीरेंद्र के परिवार के सदस्य पप्पू और सुरेंद्र को भी झगड़े में पीटा गया।

दूसरी ओर, कन्हैया कुमार का आरोप है कि वीरेंद्र कुमार उनकी जमीन पर अवैध रूप से मकान बना रहे हैं। जब वे जमीन की घेराबंदी कराने गए, तो उन पर हमला कर दिया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर झगड़े को शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



