वारिसनगर |थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में शनिवार को खेत में पानी पटा रहे एक किसान की बिजली करंट लगने से मौत हो गया। मृतक की पहचान मोहिउद्दीनपुर गांव के 25 वर्षीय विनीत कुमार के रूप में की गईं।
बताते चले कि किसान विनीत सुबह अपने खेत में लगे कोबी के फ़सल में पटवन के लिए मोटर चला रहा था। इसी बीच शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लग गया। खेत में कार्य कर रहे मजदूर के हल्ला करने पर लोग दौड़कर आए और उसे डॉक्टर के पास ले गया । वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने दारोगा रविकांत रवि को मौके पर भेजा। घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।