Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, पांच किसानों की फसल जलकर राख.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, पांच किसानों की फसल जलकर राख.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को गेहूँ के खेत में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें करीब एक एकड़ का गेहूं जलकर राख हो गया। इस दौरान किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया। सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

 

मिली जानकारी के अनुसार केवस निजामत पंचायत में घटना केवस जागीर वार्ड – 9 स्थित पिपलेश्वर धाम के पास आज दोपहर करीब 1 बजे गेहूँ के खेत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमें करीब एक एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इस दौरान किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।

इसके बाद अग्निशमन विभाग के फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया। सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आसपास के खेतों की फसल को बचा लिया। इस दौरान एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

 

बताया गया है कि किसानों ने फसलों को बचाने के लिए बहुत प्रयास किए। लेकिन आग नहीं थमी। जब फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। तब तक इस आग की चपेट में 5 किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।

इनमें धर्मेंद्र महतो, शिव टहल महतो, संतोष कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा और विजय महतो शामिल हैं। जिला अग्निशमन सहायक पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर भेजी गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। पीड़ित किसानों से नुकसान स्का आवेदन मांगा गया है।