Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को विधानसभा में समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी के जर्जर तटबंध की मरम्मती का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या – 01 एवं 02 तथा पोखरैरा पंचायत के वार्ड संख्या – 08 के पास बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध जर्जर हो गया है। जिससे बरसात के दिनों में तटबंध टूटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने उस पर पुनः बोल्डर पिचिंग का काम कराने की मांग सरकार के जल संसाधन मंत्री से की।

उन्होंने बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न संख्या — 17/14/2803 द्वारा कहा कि उपरोक्त जगहों पर बूढ़ी गंडक नदी की धारा तटबंध से बिल्कुल सट गई है l जिससे बरसात के दिनों ने तेज बहाव के कारण तटबंध टूटने का खतरा बना रहता है l फ़लतः स्थानीय ग्रामीण में भय व दहशत का आलम बना रहता है l यहां बोल्डर तथा पिचिंग का कार्य पुनः कराने की जरूरत है l अपने उत्तर में जल संसाधन मंत्री ने इस ओर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया l

वहीं दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 17/14/2804 द्वारा बिहार विधान सभा में कहा कि समस्तीपुर प्रखंड में एकल संपर्कता विहीन बसावटों का सर्वे सड़क निर्माण हेतु 12 सड़कों का कराया गया है l लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है l


ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर द्वारा मुख्य अभियंता दरभंगा को प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी अनुमोदन हेतु भेजा गया है , जो अब तक लंबित है l अपने उत्तर में संबंधित मंत्री ने सदन को बतलाया कि स्वीकृत 12 सड़कों में से प्राथमिकता के आधार पर पहले 04 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा शेष 08 सड़कों का निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा l
