Road Accident : समस्तीपुर में बुधवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के SH-88 पर खेरपुरा गांव के पास की है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जामकर यातायात को बाधित कर दिया।

बताया गया है कि प्रवीण अपने चचेरे भाई विजेंद्र के साथ सिंघिया से बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों जब बाइक से गिर गए, इस दौरान पिकअप चालक दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया। इस घटना में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के ही मोरवारा गांव के लादा टोल निवासी प्रवीण पासवान (27 वर्ष ) और जख्मी की विजेंद्र पासवान के रूप में हुई है।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे घंटो यातायात बाधित हो गयी।


वहीं सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। इस जाम के कारण करीब 3 घंटे तक लोग चिल्लाती धूप में परेशान रहे।

इधर घटना के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि सूचना दिए जाने के बावजूद काफी देर बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची।अगर समय पर एंबुलेंस पहुंची होती तो प्रवीण को भी बचाया जा सकता था। उधर जख्मी विजेंद्र को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप सहित र फरार हो गया है। वाहन चालक की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।