Samastipur

Eid Mubarak : समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्यौहार, राजद विधायक शाहीन ने दी बधाई .

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Eid Mubarak : समस्तीपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्यौहार, राजद विधायक शाहीन ने दी बधाई .

 

Eid Mubarak : समस्तीपुर में आज ईद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर जिले भर में लोगों ने लोगों ने ईदगाह में एकजुट होकर नमाज़ अदा की। तक़बीर और दुआओं की गूंज से माहौल पूरी तरह रूहानी बन गया। हर तरफ खुशियों, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम फैल रहा था।

 

इस दौरान लोगों ने देश और राज्य की तरक्की के लिए दुआ मांगी। लोग आपस में गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर राजद विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार वासियों को ईद की बधाई दी और बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।

नगर निगम की मेयर अनिता राम ने समस्तीपुर शहर वासियो सहित पूरे देश के आवाम को बधाई संदेश दिया और ईद के त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

वहीं ईद के अवसर पर इदैन कमिटी द्वारा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, और एएसपी संजय कुमार पांडेय को रुमाली शाफा और टोपी देकर सम्मानित किया गया।