Samastipur News : समस्तीपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत की जहां सोमवार की सुबह चौर में लोगों ने एक महिला का शव देखा। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच किया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बच्चे का चांदी का हाथ कंगन और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी। बताया जा रहा है की शव को पहचान के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया।

#अंगारघाट थाना क्षेत्र से संबंधित…@bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice #BiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/vpAu8fW3rO
![]()
![]()
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) March 31, 2025
![]()
इस मामले में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि आज सुबह अंगारघाट थाना को सुचना मिली की चैता उतरी चौर में एक महिला का शव देखा गया है। इस सुचना के मिलते ही थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उसके बाद वह स्वंय घटना स्थल पर आये है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।
डीएसपी ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि महिला की गाला दबाकर हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि विशेष टीम को जांच में लगाया गया है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीनकी जा रही है।