Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर नगर निगम की पहल से इस वर्ष जलजमाव से मिल रही निजात.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर नगर निगम की पहल से इस वर्ष जलजमाव से मिल रही निजात.

 

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के 47 वार्डों से स्थायी जलनिकासी के लिए क्रियान्वित होने वाली स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट वर्षों से सड़कों व नालियों पर कब्जा जमाए बैठे लोगों की हठधर्मिता से रुका हुआ है।सड़क किनारे गाड़े बिजली के खंभे भी समय पर नहीं हटाए जाने से मुश्किलों में इजाफा ही हो रहा है। कार्य शुरू होने के छः महीने में मात्र 20 प्रतिशत उपलब्धि ही हो पाई है। इसलिए दो वर्षों में पूर्ण होकर शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की इस परियोजना के कार्य पूर्ण होने में अधिक समय लगना संभावित है। इधर कार्य की धीमी प्रगति को लेकर 20 अगस्त को आयोजित समीक्षा बैठक में बुडको के परियोजना निदेशक की अनुपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।

 

बुडको के सहायक अभियंता ने डीएम को बताया कि पिछले कुछ समय में विभिन्न समस्याओं के कारण काम में देरी हुई है, लेकिन अब सभी समस्याओं का समाधान हो गया है और काम जल्द ही पूरा होने की संभावना है। हालांकि कार्यों में सुस्ती को देखते हुए डीएम ने सहायक अभियंता एवं परियोजना निदेशक के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। शहर के अमूमन सभी मुहल्लों में बरसात आते ही जलजमाव हो जाता है। स्थिति इतनी विकराल हो जाती है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। पिछले कई सालों से शहर के लोग जलजमाव की समस्या से करीब तीन महीने तक परेशान होते रहे थे। शहर के आधे से अधिक मोहल्ले के घरों में पानी लगा रहता है। इस बार निगम प्रशासन ने सभी नालों की सफाई के साथ-साथ कल्वर्टर निर्माण आदि करवाया, जिससे लोगों ने राहत महसूस की।

4825.54 करोड़ की लागत से बन रहे स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना पूरी होते ही जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। बुडको भोला टॉकीज से लेकर चकनूर स्लुइस गेट तक चार फीट चौड़े नाले का निर्माण कर वहां बड़ा मोटर लगाएगी। जहां समान्य दिनों में स्लुइस गेट के जरिए शहर के पानी का निकास बूढ़ी गंडक नदी की ओर होगा। स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है।इसके तहत भूइधारा चौक पर प्रस्तावित पम्प हाउस के माध्यम से पानी को धुरलख चौक होते हुए जमुआरी नदी में गिराया जाएगा। वहीं ताजपुर रोड में इनकम टैक्स ऑफिस से शम्भूपट्टी कल्वर्टर तक नाला निर्माण होना है। जबकि धर्मपुर रेलवे गुणटी के समीप से दादपुर स्थित कल्वर्टर तक नाला बन रहा है।इसमें इनकम टैक्स से डढिया बेलार गांव तक करीब 4.5 किलोमीटर बड़े नाला का निर्माण, भूइधारा से मोहनपुर 2.2 किलोमीटर में नाला निर्माण, भोला टॉकीज से दादपुर-चकनूर नाला 2.6 किलोमीटर का कार्य शुरू है। सभी नालों को दो सालों में पूर्ण कर लेना है।