ताजपुर| वाहन चेकिंग के दौरान मोरवा जाने वाली सड़क के पास कार बीआर -33 पीए-6658 पर सवार तीन युवक को एक देसी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एसएचओ शनि कुमार मौसम ने बताया कि मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सिवैसींगपुर वार्ड संख्या 16 निवासी रौशन कुमार उर्फ लल्ला, आर्यन कुमार उर्फ आदित्य राज एवं मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के नवादा वार्ड संख्या 10 के मो. वसीम को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

