समस्तीपुर रेल मंडल में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. इस कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय से तिरंगा रैली निकाली गई. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने इसे हरी झंडी दिखाकर रैली के साथ रवाना हुए. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रेल के कर्मचारी और अधिकारी स्वतंत्रता दिवस का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे थे.
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने आजादी के प्रति गर्व होना चाहिए. अपने सामाजिक व नैतिक उत्तरदायित्व को पूरी ईमानदारी से निभायें. जिससे यह देश हमेशा आगे बढ़े. इस दौरान माधुरी चौक पहुंचकर फिर रैली वापस मंडल रेल कार्यालय पहुंची. मौके पर एडीआरएम आलोक झा, कमांडेंट एस जे जानी सहित अधिकारी व आरपीएफ के जवान शामिल थे.
रेल कर्मचारी घरों में फहरायेंगे तिरंगा
रेल मंडल के कर्मचारी अपने घरों में तिरंगा झंडा फहरायेंगे. इसके लिए स्टेशन वार तिरंगा की आपूर्ति भी की गई है. वहीं रेल कर्मचारियों के कॉलर ट्यून में भी हर घर तिरंगा का संदेश दिया जा रहा है.