समस्तीपुर के माकपा विधायक अजय कुमार ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। वे कल्याणपुर के भागीरथपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित एक प्रतिरोध सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की।
विधायक अजय कुमार ने भागीरथपुर के समाजसेवी सुनील कुमार चौधरी की हत्या और व्यवसायी संतोष राय पर गोलीबारी की घटना की निंदा की। उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की। उनके अनुसार, राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार के कार्यकाल में अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौन है।
सभा की अध्यक्षता भोला राय ने की, और इस मौके पर जिला मंत्री रामाश्रय महतो, शाह जफर इमाम, राघवेंद्र यादव, रामसागर पासवान, वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना, लाला प्रसाद, मो. जहांगीर, पवन महतो, और टुनटुन झा जैसे प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में अपराध के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की और राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।