Samastipur : समस्तीपुर शहर के बारहपत्थर मोहल्ले की गलियां बनीं जानलेवा.

समस्तीपुर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 के बारह पत्थर मोहल्ले में खराब हालत में पड़ी नालियों की स्लैबें लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। लोग रोज़ाना इन क्षतिग्रस्त स्लैबों पर से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नगर निगम की लापरवाही की वजह से यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

   

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बारह पत्थर मोहल्ले के परिसर चौक से लेकर जन नायक कर्पूरी सभागार तक की पांच गलियों में करीब 60-70 स्लैब खराब हो चुके हैं। बारिश के दौरान इन गलियों से गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है। लोग अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से आते-जाते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं।

रात के समय तो यहां से गुजरना और भी खतरनाक होता है, क्योंकि क्षतिग्रस्त स्लैबों के नीचे नालियां खुली रहती हैं। कई बार बाइक और साइकिल सवार इन टूटे स्लैबों में फंसकर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। मोहल्ले के लोग नगर निगम से बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

वार्ड 35 के पार्षद कमलेश कमल ने बताया कि नगर निगम बनने के बाद से अब तक उनके वार्ड में कोई भी स्लैब नहीं बदला गया है। उन्होंने नगर निगम को कई बार पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त स्लैबों को बदलने की मांग की है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।

   

Leave a Comment