समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पुलिस एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। इस झड़प के दौरान आरोपी की मां को चोट लग गई, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास स्थित एक घर में बाइक लूट के आरोपी गुलाब राय के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची। जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, आरोपी के परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस के साथ उलझ गए। चकमहेसी थाना अध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने बताया कि इस दौरान आरोपी गुलाब ने पुलिस पर पिस्टल तान दी और भागने में सफल रहा।

झड़प के दौरान आरोपी की मां, मिथलेश देवी, को चोट लग गई, जिसके बाद परिवार ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस बिना किसी चेतावनी के अचानक घर पर आ धमकी और मारपीट शुरू कर दी, जिससे मिथलेश देवी के पैर में गंभीर चोटें आईं। मिथलेश देवी के बड़े बेटे संजय राय ने पुलिस पर बिना नोटिस दिए घर में प्रवेश करने और उनकी मां के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।


संजय राय ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने घर में से पैसे लूटे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि अगर परिवार के लोग पुलिस से न उलझते, तो आरोपी की गिरफ्तारी हो जाती। सदर डीएसपी विजय महतो ने इस बात की पुष्टि की कि झड़प के दौरान महिला को चोट लगी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
