प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना के तहत समस्तीपुर जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए खास पहल शुरू की गई है। अब किसी भी जाति या वर्ग के बुजुर्ग मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और एक साल में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत स्वास्थ्य प्रशासन ने सभी प्रखंडों में विशेष केंद्र स्थापित कर दिए हैं।
आयुष्मान कार्ड: बुजुर्गों के लिए वरदान
समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने जानकारी दी कि 20 नवंबर से जिले के सभी प्रखंडों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया के तहत किसी भी बुजुर्ग को कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। बस उन्हें नजदीकी केंद्र पर जाकर अपनी जानकारी देनी होगी।
इस योजना से उन बुजुर्गों को खास फायदा होगा, जिनकी देखभाल परिवार के सदस्य सही से नहीं कर पाते। आयुष्मान कार्ड के जरिए वह जिले के 22 नामित अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
समस्तीपुर में अब तक की प्रगति
डॉ. चौधरी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार समस्तीपुर जिले में 16,55,576 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य था। अब तक 7,22,122 लोगों को कार्ड मिल चुका है। इनमें से 54,211 लोगों ने इस योजना के तहत विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया है।
सरकार ने इन मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों को 54.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इससे योजना की सफलता का पता चलता है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को इस योजना से जोड़े जाने की आवश्यकता है।
नामित अस्पतालों की सूची
समस्तीपुर जिले में 22 अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए नामित किया गया है। इनमें प्रमुख अस्पतालों के नाम हैं:
- आदित्य नेत्र अस्पताल
- अपोलो डेंटल
- मिथिला आई हॉस्पिटल
- जीवन सहारा अस्पताल
- समस्तीपुर नेत्र चिकित्सालय
- सत्यम शिवम इमरजेंसी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
इन अस्पतालों में मरीज अपनी आवश्यक बीमारियों का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। कार्ड बनवाने के समय लाभार्थियों को इन अस्पतालों की पूरी सूची दी जा रही है।