Bihar Samastipur

Purnia Tanishq Showroom Diamond Loot : पूर्णिया तनिष्क शोरूम डायमंड लूट मामले में समस्तीपुर से 3 गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Purnia Tanishq Showroom Diamond Loot : पूर्णिया तनिष्क शोरूम डायमंड लूट मामले में समस्तीपुर से 3 गिरफ्तार.

 

पूर्णिया के चर्चित डायमंड लूटकांड ने पूरे बिहार को चौंका दिया था। 26 जुलाई को तनिष्क शोरूम से हुई इस बड़ी डकैती में पुलिस ने अब तक कई अहम गिरफ्तारियां की हैं। हाल ही में समस्तीपुर से तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस मामले में बड़ी प्रगति दर्ज की है। हालांकि, अब भी लूटे गए करोड़ों के हीरे और आभूषण बरामद होना बाकी हैं।

 

26 जुलाई को पूर्णिया के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में 7 हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 3.70 करोड़ रुपये के डायमंड और आभूषण लूट लिए थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 5 मुख्य आरोपी हैं, जबकि बाकी घटना को अंजाम देने में मदद करने वाले लाइनर बताए जा रहे हैं।

समस्तीपुर के मथुरापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीन आरोपियों की पहचान प्रभाकर कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह और अभिषेक सिंह उर्फ करिया सिंह के रूप में हुई है। तीनों ने पुलिस पूछताछ में शोरूम लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। समस्तीपुर, विशेष कार्य बल और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की जांच में पुल्लू सिंह गैंग का नाम आया सामने

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस लूटकांड के पीछे कुख्यात अपराधी पुल्लू सिंह के गैंग का हाथ हो सकता है। जेल में बंद पुल्लू सिंह के गिरोह ने पहले भी कई सोना और हीरा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गिरोह के सदस्यों पर नजर रखते हुए पुलिस विशेष टीम के जरिए आगे की जांच कर रही है।

हालांकि, अब तक पुलिस सिर्फ एक हीरे की अंगूठी बरामद कर पाई है। बाकी लूटे गए आभूषणों और हीरों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में नए सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे अन्य लूटेरों और बरामदगी की प्रक्रिया को तेज किया जा सके।