Samastipur : समस्तीपुर में बेकाबू ट्रैक्टर ने 4 को रौंदा एक की मौत.

समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। यह घटना न केवल एक युवक की जान ले गई, बल्कि तीन किशोरों को गंभीर रूप से घायल कर गई। घटना ने इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

   

बुधवार रात करीब नौ बजे हसनपुर थाना के रतिया टोला के पास यह दुर्घटना हुई। बिजली मिस्त्री का काम करने वाले मो. इमरान (30) साइकिल से अपने घर बहत्तर गांव लौट रहे थे। उनके साथ जिउर गांव के तीन किशोर, माजा कुमार (15), छोटू कुमार (15), और आदित्य कुमार (14), बाइक से लौट रहे थे।

रतिया गांव स्थित पुल के पास अचानक तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही मो. इमरान की मौत हो गई, जबकि तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल हसनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। तीनों का इलाज अब बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

 

हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक और साइकिल बरामद की गई है। मृतक इमरान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

   

Leave a Comment