Patori

Samastipur

Samastipur Liquor Smuggler : समस्तीपुर में शराब तस्करी में भाभी-ननद गिरफ्तार, आर्थिक तंगी से मजबूर हुईं महिलाएं.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Liquor Smuggler : समस्तीपुर में शराब तस्करी में भाभी-ननद गिरफ्तार, आर्थिक तंगी से मजबूर हुईं महिलाएं.

 

समस्तीपुर जिले के पटोरी में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को शाहपुर पटोरी स्टेशन से 2 महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान उजियारपुर की सुनैना देवी और रोसड़ा की नीतू कुमारी के रूप में हुई है। उनके पास से 20 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

 

गिरफ्तार सुनैना देवी ने बताया कि एक साल पहले सड़क हादसे में पति की मौत के बाद आर्थिक संकट के कारण वह छह महीने से शराब तस्करी कर रही थी। वहीं उसकी ननद नीतू कुमारी, जो इंटर की छात्रा है, भी घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण इस धंधे में शामिल हो गई। दोनों महिलाएं हाजीपुर से शराब लाकर पटोरी में सप्लाई करती थीं और प्रति खेप 2 हजार रुपये कमाती थीं।

उत्पाद विभाग की पदाधिकारी नेहा प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को दबोचा गया। महिलाओं ने अपराध स्वीकार कर लिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।