ईएमआई पर मोबाइल खरीदकर किस्त न चुकाने वालों का फोन लॉक हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीअई) ऋणदाताओं को इसकी अनुमति देने पर विचार कर रहा है।

हालांकि, पहले भी मोबाइल फोन की किस्त न चुकाने पर ऋणदाताओं की ओर से फोन लॉक किया जाता रहा है। इस प्रक्रिया में, ऋण जारी करते समय इंस्टॉल किए गए एक ऐप का इस्तेमाल करके फ़ोन लॉक कर दिए जाते थे।

लेकिन, पिछले साल आरबीआई ने इस पर रोक लगा थी। अब छोटे ऋण डिफाल्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ऋणदाताओं को फोन लॉक करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।

नए नियमों के तहत ऋण लेने वालों की पूर्व सहमति लेना अनिवार्य होगा और फोन लॉक होने की स्थिति में भी उनकी निजी जानकारी शेयर नहीं कर सकते। सूत्रों के अनुसार, ऋणदाताओं के साथ परामर्श के बाद आरबीआई कुछ ही महीनों में नए दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।


एक रिपोर्ट के अनुसार, कुल खरीद के एक तिहाई मोबाइल फोन भारत में ईएमआई पर खरीदे जा रहे हैं। देश में लगभग 116 करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं।


