Samastipur

Jaynagar–Patna Intercity Express : आज से किशनपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Jaynagar–Patna Intercity Express : आज से किशनपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू.

 

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर स्टेशन पर गुरुवार से जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13225/26) का ठहराव शुरू हो गया। इस मौके पर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि इस ट्रेन का ठहराव किशनपुर में किया जाए। अब यहां 2 मिनट का ठहराव मिलने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी। पटना जाने के लिए अब लोगों को समस्तीपुर तक नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि किशनपुर से ही ट्रेन पकड़कर सफर कर सकेंगे।

यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
सांसद ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रही है। स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिससे समस्तीपुर और मिथिलांचल के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों तक यात्रा करने में आसानी होगी।

ट्रेन का टाइम टेबल

  • ट्रेन संख्या 13225 (जयनगर–दानापुर इंटरसिटी) किशनपुर स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे पहुंचेगी और 11:17 बजे प्रस्थान करेगी।

  • ट्रेन संख्या 13226 (दानापुर–जयनगर इंटरसिटी) दोपहर 1:20 बजे पहुंचेगी और 1:22 बजे दरभंगा की ओर रवाना होगी।