Bihar

Bihar News : अररिया सदर अस्पताल में लगी भीषण आग ! मची अफरातफरी, अग्निशमन टीम पहुंची.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : अररिया सदर अस्पताल में लगी भीषण आग ! मची अफरातफरी, अग्निशमन टीम पहुंची.

 

>
Bihar News :  बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला सदर अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार आग सदर अस्पताल परिसर स्थित पुरानी इमारत में लगी है। 

   

इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और अग्निशमन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन दहशत में है।

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में स्थित पुराने भवन में अचानक आग लग गई। पहले धुआं दिखा और फिर आग की तेज लपटें दिखाई देने लगीं। आग देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन आग बुझने की बजाय और तेज हो गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर काफी देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। दमकल के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोगों और आसपास के दुकानदारों ने बाल्टियों से आग बुझाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने आग लगने पर तुरंत कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई, जिससे काफी नुकसान हुआ। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Comment