Bihar

Bihar News : भारत-नेपाल बॉर्डर पर चार चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : भारत-नेपाल बॉर्डर पर चार चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश.

 

Bihar News : भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही हाई अलर्ट है। इस बीच पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से कोई वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।

 

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि ये चारों चीन के हुनान प्रांत के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हेडेन विजोन, लीन युंगा घोई, ही क्यूं हेनसेन हुआंग लिविंग के रूप में हुई है। इनके साथ दो नेपाली महिला गाइड भी पकड़ी गई थीं, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चारों चीनी नागरिक बिना वीजा के भारत में प्रवेश कर रहे थे। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे दी गई है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनज़र रक्सौल समेत पूरे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर एसएसबी की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है। यह घटना ऐसे समय हुई, जब क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट लागू है।