Bihar Youth Commission : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग बनाने का फैसला किया है। पटना में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश ने इसकी घोषणा की है। कैबिनेट की बैठक में कुल 43 एजेंडों पर मुहर लगी। नीतीश ने एक्स पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने और उन्हें सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का फैसला किया है। बिहार युवा आयोग के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है।”

सीएम ने कहा कि युवा आयोग समाज में युवाओं की स्थिति को सुधारने और ऊपर उठाने से जुड़े सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोग युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ समन्वय भी करेगा।

बिहार युवा आयोग में कितने सदस्य होंगे :
बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी। आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के अंदर निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर पढ़ाई और काम करने वाले युवाओं के हितों की रक्षा की जाए। सामाजिक बुराइयों, शराब और नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार करना और इसके लिए सरकार को अनुशंसा करना भी आयोग के कार्य क्षेत्र में होगा।


नीतीश कैबिनेट के अन्य फैसले :
- अनियमित मानसून और सूखे की स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने के लिए 100 करोड़ के व्यय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
- मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सामान्य वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार और यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- अब बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
- कमला बलान नदी पर आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ निर्माण के लिए 15412.13 लाख की स्वीकृति।
- पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा की आवश्यकता को देखते हुए बिहार शहरी गैस वितरण नीति 2025 की स्वीकृति।
- बिहाल विधि सेवा में भर्ती की स्वीकृति।
- मोतिहारी जिले के माधोपुर-बहुरूपिया से दुबौलिया चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 3170.52 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
- आरा जिले के कुरमुरी से बंधवा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 3353.24 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
- नवादा जिले में सड़क चौड़ीकरण के लिए 6970.23 लाख रुपये की स्वीकृति।
- बिहार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत संवर्धन नीति 2025 की स्वीकृति।

