Bihar Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला का दो साल तक यौन शोषण किया। मामला तब और गंभीर हो गया जब महिला के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। अब आरोपी युवक महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रेम जाल में फंसाकर बनाया संबंध :

पुलिस को दिए गए अपने बयान में महिला ने बताया कि वह करजा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। साल 2019 में उसकी शादी नेपाल के रौतहट जिले के एक युवक से हुई थी। तीन साल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद 2022 में उसका अपने पति से तलाक हो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ मायके आ गई और यहीं रहने लगी।


इस दौरान गांव का एक ग्रामीण डॉक्टर, जो लड़की के इलाज के लिए आता-जाता था, उससे बातचीत बढ़ाने लगा. धीरे-धीरे संबंध प्रगाढ़ होते गए और डॉक्टर ने शादी का प्रस्ताव देकर उसका विश्वास जीत लिया। महिला ने बताया कि आरोपी ने वादा किया कि वह जीवन भर उसके साथ रहेगा और उसे कोई परेशानी नहीं होने देगा। इसी विश्वास में महिला उसके करीब आ गई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे।

जबरन कराया गर्भपात :
महिला का आरोप है कि 2023 में वह गर्भवती हो गई और जब उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे एक निजी नर्सिंग होम में ले गया और जबरन उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसका व्यवहार बदल गया और अब वह लगातार उसे जान से मारने की धमकी देने लगा है, जिससे डरी-सहमी पीड़िता कुछ समय से अपने नाना के घर शरण लेने को मजबूर है।
आरोपी के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई :
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी अंजली कुमारी ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी युवक भी करजा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।