Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू करने में जुटी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़िया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू करने में जुटी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़िया.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में स्थित टायर फैक्ट्री सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। को भीषण हादसा हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। हादसा ग्रीन पायरो इंडस्ट्रीज की टायर फैक्ट्री में तेल टैंक फटने से हुआ।

   

मिली जानकारी के मुताबिक एक कर्मचारी तेल टैंक मशीन चला रहा था, तभी अचानक टैंक ब्लास्ट हो गया, जिससे आग लग गई। घटना के वक्त फैक्ट्री में 7 मजदूर काम कर रहे थे। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

 

इस संबंध में स्थानीय निवासी रामवृक्ष पासवान ने बताया कि फैक्ट्री में यह तीसरी बार आग लगी है। हर साल या तो टैंक फटने या फिर गैस लीकेज की वजह से आग लगती है। फैक्ट्री मालिक को मुआवजा तो मिल जाता है, लेकिन आसपास के किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है।

घटना के बाद फैक्ट्री मालिक सद्दाम हुसैन फरार हो गया है। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि पुलिस ने 112 की टीम को मौके पर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment