Bihar

Bihar Crime : बिहार में अब तक सबसे बड़ी लूट, बेखौफ बदमाशों ने तनिष्क शोरूम से लूटे 25 करोड़ के आभूषण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Crime : बिहार में अब तक सबसे बड़ी लूट, बेखौफ बदमाशों ने तनिष्क शोरूम से लूटे 25 करोड़ के आभूषण.

 

Bihar Crime News : बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के बीचोबीच स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 25 करोड़ के सोने के जेवरात लूट लिए। आठ से नौ की संख्या में आए अपराधियों ने करीब 30 मिनट तक शोरूम के अंदर आतंक मचाया और हर स्टॉल से जेवरात लूट लिए। लेकिन महज 600 मीटर की दूरी पर मौजूद नगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।

 

लुटेरों ने शोरूम पर किया कब्जा :

जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े दस बजे दो की संख्या में अपराधी शोरूम में घुसे। जैसे ही सभी अंदर जमा हुए, उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाए हथियार निकाल लिए और पूरे स्टाफ को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे एक स्टॉल से दूसरे स्टॉल तक कीमती जेवरात को बड़े-बड़े बैग में भरने लगे।

 

 

 

पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली :

शोरूम में काम करने वाली सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि जैसे ही अपराधी अंदर आए, उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने चुपके से 112 पर कॉल किया. एक बार कॉल रिसीव हुई और बताया गया कि पुलिस की गाड़ी आ रही है, लेकिन आधे घंटे तक कोई पुलिस नहीं आई. सिमरन ने बताया कि उन्होंने करीब 25 से 30 बार कॉल किया, लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं हुई और लुटेरे आराम से लूटपाट कर निकल गए.

अपराधियों ने सभी स्टाफ को बनाया बंधक :

शोरूम के स्टोर मैनेजर ने बताया कि अपराधियों ने अंदर आते ही स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बना लिया. सभी के मोबाइल फोन छीन लिए और फिर एक-एक करके सभी स्टॉल से जेवरात लूट लिए. शोरूम में जो भी मौजूद था, अपराधी उसे लेकर भाग गए.

 

 

पुलिस ने सुरक्षा में बड़ी चूक की बात स्वीकार की

घटना के बाद भोजपुर एसपी राज ने मीडिया को बताया कि शोरूम में लूटपाट को अंजाम देने में पांच से छह अपराधी शामिल थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है। उन्होंने माना कि सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक है।

पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की चर्चा

इस बीच, पुलिस सूत्रों की मानें तो बबुरा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शहर में इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की सुस्ती और लापरवाही को लेकर आम लोगों में गुस्सा है। लोग पूछ रहे हैं कि अगर 600 मीटर दूर स्थित थाना भी इस लूट की वारदात को नहीं रोक सका तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो सकेगी?