Bihar

Bihar News : रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली बैग में मिला युवती का शव, यात्रियों में फैली सनसनी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली बैग में मिला युवती का शव, यात्रियों में फैली सनसनी.

 

Bihar News : बिहार के छपरा में गोल्डिंगगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़े लाल ट्रॉली बैग में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है।

 

बताया गया है कि सोमवार को सोनपुर से छपरा आने वाली पैसेंजर ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर आने वाली थी, लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान यात्रियों की नजर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक लावारिस लाल ट्रॉली बैग पर पड़ी।

आधा खुला था बैग, पास में पड़े थे कपड़े:

इस ट्रॉली बैग के पास कोई नहीं था। इतना ही नहीं बैग आधा खुला भी था। दूर से कुछ कपड़े भी दिख रहे थे। कुछ यात्रियों ने जब बैग के पास पहुंचे तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन और 112 नंबर पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बैग को खोला गया तो उसमें 16-17 साल की लड़की का शव मिला। यह स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है, इसलिए इसकी सूचना रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) दिघवारा और जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई।

लड़की के शव की नहीं हो सकी पहचान:

इस शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। यह शव कैसे और किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा, यह तो जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह से इस शव को लाकर इस ट्रॉली बैग में रखा गया है, वह काफी संदिग्ध लग रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनियोजित हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है।

लड़की के शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़:

ट्रॉली बैग में मिले शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई थी। लड़की ने सफेद रंग का अंगिया पहना हुआ है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। हालांकि, इस संबंध में रेलवे प्रशासन और जिले के वरीय पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।