Dalsinghsarai

Samastipur : उजियारपुर बालिका हत्याकांड के खिलाफ 2 जनवरी को प्रतिरोध सभा की घोषणा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : उजियारपुर बालिका हत्याकांड के खिलाफ 2 जनवरी को प्रतिरोध सभा की घोषणा.

 

 

मासूम की हत्याकर नदी में फेंक दिया था शव.
हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग.
परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग.

   

सोमवार, 30 दिसंबर 2024 | संवाददाता

समस्तीपुर | सीपीएम विधायक अजय कुमार रविवार को उजियारपुर के लोहागिर गांव में मृतक किशोरी के परिजन से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता करने और इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ 2 जनवरी को प्रतिरोध सभा करने की घोषणा की। साथ ही सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की।

इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला संघ (एडवा) की राज्य सचिव नीलम देवी ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने, महिला के मान-सम्मान, इज्जत-आबरू की हिफाजत के लिए आंदोलन करने व अपराधियों को सजा दिलाने तक पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बसंती कुमारी, पंसस संजू कुमारी, खुशबू सिंह, वार्ड सदस्य रेणु देवी, सुनैना देवी, शिव प्रसाद, अशोक पुष्पम, जगदीश महतो, चंदन कुमार, विकास कुमार झा, मनीष कुमार, अमन कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुनिल सहनी, सुरेश साहनी, रंजीत पोद्दार, पवन कुमार, हीरा लाल शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

विदित हो कि प्रखंड के लोहागिर गांव में जमुआरी नदी से तीन दिनों से लापता शिवानी कुमारी का शव मिला था। बदमाशों ने बच्ची की हत्या कर जमुआरी नदी में लाश फेंक दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजन को शव सौप दिया था। इस मामले में उजियारपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर छनबीन कर रही है।

Leave a Comment