BPSC Student Protest : बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रविवार रात पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव घायल छात्रों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे। पप्पू यादव ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
बीपीएस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए हर दरवाजे तक जाएंगे:
पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बीपीएस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है। इसके खिलाफ हर कीमत पर लड़ेंगे। पीएमसीएच में घायल छात्रों से मिले। साथ ही पप्पू यादव ने लिखा कि सोमवार को राज्यपाल से मिलेंगे। न्याय के लिए हर दरवाजे तक जाएंगे। किसी भी हालत में अन्याय नहीं होने देंगे। बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं।
छात्रों को पिटता देख प्रशांत किशोर भाग गए:
दूसरी ओर, पप्पू यादव ने आज यानी सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने पीके पर हमला करते हुए लिखा है कि वे खुद नए-नए नेता बन गए हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी ताकत का दिखावा कर रहे हैं। आज जब उनके पास एक पत्थर की भी चुनावी ताकत नहीं है, वे अहंकार से चूर हैं, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकारें उड़ गई हैं, आप क्या हैं। छात्रों को पुलिस पीट रही थी। आप पीठ दिखाकर भाग गए। सवाल पूछने पर गाली।
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है! इसके ख़िलाफ़ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे!
आज PMCH में घायल छात्रों से मिले, कल राज्यपाल महोदय से मिलेंगे! न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे! बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं! pic.twitter.com/K3oiQTgbOB
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 29, 2024