Samastipur

Samastipur RLJP : समस्तीपुर के सभी दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोजपा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur RLJP : समस्तीपुर के सभी दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोजपा.

 

समस्तीपुर शहर के रामबाबू चौक स्थित जिला कार्यालय में रालोजपा के जिला अध्यक्ष विनय चौधरी की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया।

 

इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से अभी से पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट जाने की अपील की गयी। बैठक में जिला अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बिहार दौरा कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रालोजपा राज्य में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

इसके तहत समस्तीपुर जिला में रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रिंसराज ने जिला के सभी दसों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ थी, लेकिन एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है। उन्होंने संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की निंदा भी की।

बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिंह, किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर राय, रालोजपा के राष्ट्रीय नेता जितेंद्र कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, दलित सेना के जिला अध्यक्ष राजा पासवान, पंचायती राज जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महिला दलित सेना की जिला अध्यक्ष व सरपंच रीता पासवान, जिला मीडिया प्रभारी दलित सेना राजीव कुमार दास सहित कई रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।