Patori

Samastipur News : मेला देखने गए युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, तनाव के बाद इलाके में पुलिस तैनात.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : मेला देखने गए युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, तनाव के बाद इलाके में पुलिस तैनात.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा मेले के दौरान भीड़ ने एक 17 वर्षीय छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी मिथिलेश राय के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि किसान का बड़ा बेटा था और घटना महानार थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक के पास की है।

   

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा में भीड़ के द्वारा छात्र नीरज कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। युवक पर आरोप है कि वह मेला देखने आए लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने दोस्तो के साथ बगल के गांव में मेला देखने आया था। इस दौरान मेले में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

तनाव के बाद इलाके में पुलिस तैनात :

इस घटना के बाद लोदीपुर गांव और मृतका के गांव तारा धमौन के बीच तनाव बढ़ गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस मामले में महनार थानाध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment