Viral Video : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन यहां आश्रयणी पक्षी स्थल के सिपाही और वनपाल की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, लाइव हिंदुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दिख रहा है कि वहां बड़ी संख्या में शराब पी जा रही है।

वायरल वीडियो के संबंध में मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो झज्जा प्रखंड के नागी नकटी डैम के पास स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनात कर्मचारियों का है। कहा जा रहा है कि वीडियो में वनपाल अनिल कुमार और सिपाही शिवशंकर समेत कुछ अन्य सिपाही दफ्तर में बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के संबंध में मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह वीडियो झज्जा प्रखंड के नागी नकटी डैम के पास स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनात कर्मचारियों का है। बताया जा रहा है कि वीडियो में फॉरेस्टर अनिल कुमार और कांस्टेबल शिवशंकर समेत कुछ अन्य सिपाही ऑफिस में बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं। ऑफिस में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद यहां हड़कंप मच गया है।

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद डीएफओ तेजस जायसवाल ने इसकी जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। आपको बता दें कि जमुई में एक स्कूल के हेडमास्टर का वीडियो भी वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान हेडमास्टर ने शराब के नशे में खूब डांस भी किया है।
