Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पीडीएस डीलर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, राशन वितरण का कार्य ठप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में पीडीएस डीलर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, राशन वितरण का कार्य ठप.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल चौथे दिन भी जारी है। वहीं पीडीएस डीलरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद गरीब परिवारों के बीच दिए जाने वाला राशन का वितरण ठप हो गया है। जिससे उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गया।

   

बता दें कि बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वाहन पर विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के पीडीएस डीलर एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इनकी मुख्य मांगों में विक्रेताओं को गुजरात के तर्ज पर 30 हजार मासिक मानदेय, दुकान संचालन के लिए किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी, मजदूर का खर्च आदि की बात शामिल है।

डीलरों की मांग है कि भारत सरकार की ओर से गजट में दिए गए निर्देश के आलोक में विक्रेता को पॉश संचालन करने पर मार्जिन मनी 90 रुपए के साथ दिसंबर 2019 से प्रति क्विंटल 17 रुपए, अप्रैल 2022 से प्रति क्विंटल 21 रुपए दी जाय। साथ ही बिहार के जनवितरण विक्रेता के लिए अनुकंपा में 58 वर्ष की उम्र सीमा बाध्यता को समाप्त करते हुए बिहार कंट्रोल ऑर्डर वर्ष 2001 में निहित आदेश के आलोक में काम करने की मांग की गई है। डीलरों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती है।

Leave a Comment