Hasanpur and Bithan Train Service : निरीक्षण के डेढ़ साल बाद भी हसनपुर से बिथान के बीच ट्रेन सेवा शुरू नहीं.

समस्तीपुर रेलवे मंडल के हसनपुर और बिथान के बीच 11 किलोमीटर लंबे रेलवे खंड का निर्माण करीब दो साल पहले पूरा हो गया था। इसके बावजूद, इस रेल खंड पर ट्रेन सेवा अब तक शुरू नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोग खासे नाराज हैं। इलाके में रेल सेवा की बहाली की मांग जोर पकड़ रही है, और लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

   

हसनपुर-बिथान के बीच यह रेल खंड हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के तहत बनाया गया था। 28 मार्च 2023 को पूर्वी जोन के चीफ रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुभमोय मित्रा ने इस खंड का निरीक्षण किया, और ट्रेन को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर इसे सफल घोषित किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाए जाने पर सीआरएस ने इस खंड पर ट्रेन चलाने की मंजूरी भी दे दी थी। इसके बावजूद, आज तक यहां से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है।

स्थानीय नेताओं की नाराजगी

हसनपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और नेता ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव ने इस स्थिति को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले निरीक्षण के बावजूद ट्रेन सेवा शुरू न होना यहां के लोगों के साथ धोखा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाढ़ प्रभावित हसनपुर और बिथान के लोगों के लिए यह रेल सेवा बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

 

बिथान प्रखंड के पूर्व मुखिया भिखारी सिंह ने भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र ने मिथिलांचल की इस ड्रीम प्रोजेक्ट को करीब 50 साल पहले शुरू किया था, लेकिन अब तक इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका है।

रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम का कहना है कि हसनपुर-बिथान खंड पर सीआरएस द्वारा निरीक्षण सफल रहा था, और ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए मुख्यालय को पत्राचार किया गया है। हालांकि, अब तक ट्रेन संचालन का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलते ही इन स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी।

   

Leave a Comment