शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में एक शादी समारोह उस वक्त तनाव में बदल गया जब जयमाला के तुरंत बाद वर और वधू पक्ष के युवकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बारातियों पर हमला किया गया और दूल्हा भी क्षुब्ध हो गया।
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा से विक्रमपुर में बुधवार रात एक बारात पहुंची। शादी समारोह के दौरान जयमाला का कार्यक्रम हंसी-खुशी के साथ पूरा हुआ, लेकिन इसके बाद मंच पर चढ़ने और फोटो खिंचवाने को लेकर दोनों पक्षों के युवकों में कहासुनी शुरू हो गई। यह बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई।
घटना में दूल्हे के चाचा राजबाबू यादव समेत करीब आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। राजबाबू यादव का सिर फट गया, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। अन्य बारातियों में शिवचंद्र यादव समेत कई लोग चोटिल हुए। विवाद के दौरान असामाजिक तत्वों ने शादी में आए बैंड बाजे को भी नुकसान पहुंचाया और एक मशीन चोरी कर ली गई।
इस अप्रिय घटना के बाद बारातियों ने बिना खाना खाए लौटने का मन बना लिया। दूल्हा भी इस घटना से काफी नाराज हो गया और शादी रुकने की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, लड़की पक्ष और स्थानीय ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दूल्हे को समझाया और शादी संपन्न कराई।
घटना से पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों में असामाजिक तत्वों के प्रति नाराजगी है। इस संबंध में मुखिया सुनील कुमार राय की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपद्रवियों की पहचान कर सामाजिक स्तर पर दंडित करने का निर्णय लिया गया।