समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर पर गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है। कंपाउंडर की हालत गंभीर बताई जा रही है, और इस हमले ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है।
दलसिंहसराय के आईबी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर हरिओम कुमार शुक्रवार रात अचानक हुए हमले का शिकार बने। रिपोर्ट्स के अनुसार, रात करीब डेढ़ बजे हरिओम अपने सहकर्मियों के साथ अस्पताल में बैठे थे, तभी चार बदमाश अस्पताल के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे। हमला होते ही कंपाउंडर को गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी, जो आरपार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों में दो की पहचान बालाजी हॉस्पिटल के मुकेश कुमार और सुनील कुमार के रूप में की गई है। उनके साथ दो अन्य अज्ञात लोग भी थे, जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गए। घायल कंपाउंडर को तुरंत उनके सहकर्मियों ने नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल कंपाउंडर की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना ने दलसिंहसराय में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दो अस्पतालों के बीच आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बयान मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।