Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

 

 

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने से चार लोगों के घर जलकर खाक हो गये. इस घटना में घर में रखे नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य के सामान जल गये. घर के निकट बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी से आग लगने की बात बताई गई है.

   

अग्नि पीड़ितों में शिवलाल प्रसाद, आनंद कुमार, शिवचंद्र भगत व रघुलाल भगत शामिल हैं. पीड़ितों ने बताया कि घर में शटरिंग के लिए रखे 25 हजार रुपये नकद, अन्न-वस्त्र, कागजात, चौकी आदि जलकर राख हो गये हैं. लोगों ने बताया कि घर में सो रहे थे. इसी बीच अचानक ट्रांसफार्मर से चिनगारी निकलने लगी.

जिससे घर में आग लग गयी. आग को बुझाने के लिए जब तक लोग जुटते तब-तब सब कुछ जल कर खाक हो चुका था. घर के बगल में नया घर बन रहा था उसमें शटरिंग के सामान जलकर राख हो गये. इस अगलगी में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामान जलने का अनुमान है.

इसकी सूचना थाना और सीओ को दी गई है. थाना से दमकल गाड़ी आकर आग को बुझाया. पीड़ित परिवारों को अब तक प्रखंड प्रशासन की ओर से किसी तरह की सहायता उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. जिससे पीड़ित परिवारों की मुश्किलें बढती ही जा रही है.

Leave a Comment