Samastipur

Vaishali MP Veena Devi : सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल ऊर्फ छोटू सिंह की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Vaishali MP Veena Devi : सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल ऊर्फ छोटू सिंह की मौत.

 

 

सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल ऊर्फ छोटू सिंह की जान चली गई। रेवा रोड पर पोखरैरा गांव के पास एक पिकअप वैन ने उनकी बुलेट को जोरदार टक्कर मारी। यह हादसा न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक गहरी शोकपूर्ण घटना बन गया।

   

छोटू सिंह, जो कि सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के बेटे थे, बुलेट पर सवार होकर रेवा रोड से गुजर रहे थे। अचानक सामने से आती एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटू सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें और गंभीर हो गईं। पास में ही उनकी बुलेट पड़ी थी, लेकिन कोई तत्काल सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया। छोटू को तुरंत पास के सरैया पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर पूरे जिले में तेजी से फैल गई और हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।

अस्पताल पहुंचने के बाद एक भावुक पल तब आया जब सांसद वीणा देवी ने अपने बेटे के मोबाइल पर वीडियो कॉल की। डॉक्टर ने कॉल उठाया और सांसद को यह सूचना दी कि उनके बेटे का निधन हो चुका है। वीणा देवी यह सुनकर असहाय होकर जोर-जोर से रोने लगीं, यह क्षण न सिर्फ उनके लिए बल्कि वहां मौजूद हर किसी के लिए भावनात्मक रूप से हिला देने वाला था।

Leave a Comment