समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत नरकटियागंज में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षी बादशाह सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना रेल मार्ग पर सुरक्षा के बीच आने वाले खतरों को एक बार फिर उजागर करती है।
49 वर्षीय बादशाह सिंह, जो पूर्वी चंपारण जिले के निवासी थे, सोमवार सुबह हरीनगर और भैरोगंज के बीच ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) वायर और अन्य मटेरियल की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। घटना उस समय घटी जब वे गेट संख्या 36B के पास अप लाइन पर खड़े थे। सुबह लगभग 6:00 बजे ट्रेन संख्या 05497 अचानक वहां से गुजरी और वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीएसपी एम के सिसोदिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी बादशाह सिंह के परिजनों को दे दी गई है।
रेलवे पेट्रोलिंग का काम जोखिम से भरा होता है, और इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि रेलवे के सुरक्षा कर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बादशाह सिंह रेलवे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात थे, लेकिन उनकी जान चली गई।