Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा के साथ युवक ने की छेड़खानी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा के साथ युवक ने की छेड़खानी.

 

 

वारिसनगर . मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती-बेगमपुर गांव स्थित सड़क पर गुरुवार की दोपहर कोचिंग पढ़कर घर लौट रही एक युवती के साथ युवक ने छेड़खानी की. इसको लेकर पीड़िता ने मथुरापुर थाने में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे समस्तीपुर शहर से पढ़कर युवती अपने घर जा रही थी.

   

इसी बीच नगरबस्ती-बेगमपुर के बीच कुछ मनचले युवकों ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की. सामने स्थित एक मुर्गा दुकान से छुड़ा लेकर हमला भी करना चाहा. इसी बीच आसपास के ग्रामीण एवं राहगीरों की तत्परता से युवती को बचा लिया गया. मुर्गा दुकानदार मो. आफताब ने बताया कि हमला करने और छेड़छाड़ करने वाला युवक पड़ोस के गांव नागरबस्ती का रहने वाला है. उसने बताया कि लोगों की भीड़ जुटते देख युवक अपने अन्य साथियों के साथ भाग निकला.

घटना को लेकर पीड़िता ने मथुरापुर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा एवं आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की बात कही है. मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है.

Leave a Comment