बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जेपी सेतु के समांतर नए सिक्स लेन पुल बनाने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। पटना में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर पुल के करीब 180 मीटर पश्चिम में नए एक्स्ट्रा डोज केबल सिक्स लेन पुल का निर्माण अगले महीने तक शुरू हो जाएगा।
इस संबंध में सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और चयनित निर्माण एजेंसी को हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को इस पुल का शिलान्यास किया था। ऐसे में इस पुल पर 2027 से आवागमन शुरू होने की संभावना है।
पटना की तरफ से पुल पर चढ़ने और उतरने के लिए कुल चार एप्रोच रोड बनाए जाएंगे। इन चारों लूप की लंबाई करीब 3 किलोमीटर होगी, जिससे सड़क हादसों की संभावना में काफी कमी आएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इसमें अलग-अलग एप्रोच रोड बनेगा जो सीधे पाटलि पथ और जेपी गंगा पथ को कनेक्ट करेगा।
पाटलि पथ से पुल पर चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग एप्रोच रोड बनेगा। साथ ही जेपी गंगा पथ से नए पुल पर चढ़ने और उतरने के लिए भी अलग-अलग एप्रोच रोड बनेगा।