Samastipur

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

 

सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजी की बारीकी से जांच की. वहीं, जांच केन्द्र, मरीजों के रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि का गहन निरीक्षण किया.

 

इस दौरान कई कर्मी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, उपस्थित मरीजों एवं कर्मियों ने अस्पताल परिसर में पानी की भारी कमी होने की की शिकायत डीएम की. इस पर जिलाधिकारी ने इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा जीसी कर्ण, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.

बताते चलें कि अचानक जिलाधिकारी का सरायरंजन पहुंच कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का अवलोकन करने से अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया था. जिलाधिकारी के निरीक्षण से वापस लौटने के बाद कर्मियों ने राहत की सांस ली. जबकि इसके विपरीत मरीजों ने कहा कि समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों का निरीक्षण होते रहने से व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती है.