Samastipur

समस्तीपुर में ट्रैक्टर ने 4 युवक को कुचला, एक की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में ट्रैक्टर ने 4 युवक को कुचला, एक की मौत.

 

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।

 

हसनपुर-बिथान मुख्य सड़क पर रतिया गांव के पास बुधवार रात हुए इस हादसे में 37 वर्षीय मोहम्मद इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। इमरान, हसनपुर थाना क्षेत्र के बहत्तर गांव के निवासी थे। घायल युवकों की पहचान आदित्य कुमार (14), छोटू कुमार (15) और माजा कुमार (15) के रूप में हुई है। ये सभी हसनपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।

चारों युवक बिजली वायरिंग का काम करते थे और देर रात काम खत्म करके साइकिल से घर लौट रहे थे। रतिया गांव के पुल के पास ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोग हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को हसनपुर सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया।

घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे से इमरान के परिवार में मातम का माहौल है। उनकी असमय मौत ने परिवार के सदस्यों को गहरे दुख में डाल दिया है। वहीं, घायलों के परिवारों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।