Samastipur : समस्तीपुर जंक्शन पर अब क्यूआर कोड से होगा पार्सल बुकिंग का भुगतान.

समस्तीपुर : समस्तीपुर स्टेशन पर पार्सल बुकिंग के लिए अगर जेब में राशि नहीं है, तो भी भुगतान हो पायेगा. पार्सल केंद्र की ओर से डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत कर दी गई है.

   

व्यापारी क्यूआर कोड के माध्यम से भी अपने पार्सल के बुकिंग की राशि का भुगतान कर पायेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल में क्यूआर कोड से भुगतान प्रणाली सेवा उपलब्ध कराने वाला समस्तीपुर जंक्शन का पार्सल केंद्र पहले स्टेशन बन गया है.

वाणिज्य विभाग की अधिकारियों की ओर से इस सेवा का ट्रायल के बाद इसकी शुरुआत कर दी गई है. पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े होने के कारण पूरी भुगतान प्रणाली पारदर्शी हो गई. पार्सल में क्यूआर कोड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की ओर से स्कैनर कोड मशीन लगाया गया है, जो बुकिंग काउंटर पर है.

 

इस मशीन लग जाने के बाद यह फायदा हुआ कि अगर आपकी जेब में नकद धनराशि नहीं है, तो भी आप बुकिंग काउंटर से सामान बुक कर पायेंगे. आम दुकान के जैसे ही बुकिंग काउंटर पर भी भुगतान सेवाओं का उपयोग कर पार्सल बुक किया जा सकेगा.

   

Leave a Comment