Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर के ऋषभ राज का बिहार बैडमिंटन टीम में हुआ चयन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर के ऋषभ राज का बिहार बैडमिंटन टीम में हुआ चयन.

 

समस्तीपुर के युवा प्रतिभा रिषभ राज ने अपनी बैडमिंटन कौशल से जिले का नाम रोशन किया है। उनका चयन बिहार जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन टीम में हुआ है। यह खबर समस्तीपुर के खेल प्रेमियों और उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है।

 

रिषभ राज अब 21 से 25 नवंबर तक भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित नेशनल जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ पटना के कार्तिक और सक्षम वत्स का भी चयन टीम में हुआ है। समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने इस बात की जानकारी दी और रिषभ की मेहनत और लगन की सराहना की।

रिषभ के चयन पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष ए.के. लाल, और अन्य सदस्यों ने भी उनकी सफलता को जिले की उपलब्धि बताया।

रिषभ राज ने अपने प्रदर्शन से न केवल चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, बल्कि वह समस्तीपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। खेल के प्रति उनकी लगन और मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।