News

LPG Price : ₹72 तक सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
LPG Price : ₹72 तक सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर.

 

देशभर के लोगों के लिए रसोई गैस सिलेंडर ₹72 तक सस्ता हो गया है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने वाले लोगों को मिलेगा।

   

1 जून से देश भर में कई बदलाव हुए हैं। ऐसे में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 72 रुपए की कटौती की गई है। हालांकि, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है, घरेलू गैस सिलेंडर के ग्राहकों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 72 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद अब दिल्ली में यह दाम 1676 रुपए हो गया है, पहले 1745.50 रुपए था।

वहीं, कोलकाता में गैस की कीमत 1787 रुपए हो गई है, जो पहले 1859 रुपए थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹803 है, जो कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 है।

Leave a Comment