Samastipur

Bihar News : नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी ! पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो रेल, तेजी से चल रहा है काम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी ! पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो रेल, तेजी से चल रहा है काम.

 

 

नीतीश सरकार ने पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इस पर तेजी से काम चल रहा है। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी। मालूम हो कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा की थी। उन्होंने बिहार में तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की भी घोषणा की थी।

   

191 एकड़ जमीन का अधिग्रहण:

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बिहटा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद दूसरे चरण में वहां मेट्रो ले जाने की योजना है। बिहटा एयरपोर्ट के लिए 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जमीन मिलने के बाद बड़े पैमाने पर विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

अगस्त 2025 से शुरू होगी पटना में मेट्रो :

आपको बता दें कि पटना में मेट्रो का सफर अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है। पहले चरण में मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक मेट्रो चलेगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पीएमआरसी और डीएमआरसी मिलकर काम कर रहे हैं। बिहार सरकार के अधिकारी लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा बिहटा एयरपोर्ट को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने की योजना है। राइट्स इस नए रूट का डीपीआर तैयार करेगी। इससे पटना और बिहटा एयरपोर्ट के बीच सफर आसान हो जाएगा।

पहले चरण में 26 स्टेशन:

जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो के पहले चरण में कुल 26 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन होगा। यहां मेट्रो का डिपो भी होगा. शुरुआत में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन के बीच मेट्रो चलेगी। बाद में इसे तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।

Leave a Comment